Yamaha FZ X Hybrid: यामाहा ने भारत में FZ X हाइब्रिड को 1.50 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च कर दिया है। यह नई मोटरसाइकिल हाल ही में लॉन्च हुई यामाहा FZ-S हाइब्रिड जैसी ही है। हालाँकि कंपनी ने अब इसमें नए फीचर्स जोड़ दिए हैं, जिसके कारण ये अब पहले से बहुत कम पेट्रोल खायेंगी और ज्यादा किफायती साबित होगी । इस लेख में हम आपको नयी लांच यामाहा FS Z हाइब्रिड के बारे में कुछ जानकारी दे रहे ताकि आप फैसला ले सको की इसको लेना है या नहीं ।

Yamaha FZ X Hybrid का इंजन
Yamaha FZ X Hybrid में वही इंजन लगाया गया है जो बाकी FZ मॉडल्स में भी आता है। इसमें 149cc का फ्यूल-इंजेक्टेड, 4-स्ट्रोक, SOHC, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 5-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा हुआ है। यह इंजन 7,250 rpm पर करीब 12.4 हॉर्सपावर की पावर और 5,500 rpm पर 13.3 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ये भी पढ़े : 150 की मी की रेंज के साथ धूम मचाने आ रही गरीबो की सदाबहार बाइक , कीमत सिर्फ…
बाइक के जबरदस्त फीचर्स
यामहा की इस बाइक में में कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं, जैसे Smart Motor Generator (SMG) और Stop & Start System (SSS)। ये टेक्नोलॉजी बाइक को स्टार्ट करते वक्त आवाज कम करती हैं, तेज़ एक्सीलरेशन के लिए बैटरी की मदद लेती हैं और फ्यूल बचाने में भी मदद करती हैं। जब बाइक रुकती है या ट्रैफिक सिग्नल पर खड़ी रहती है तो इंजन खुद ही बंद हो जाता है और क्लच दबाते ही फिर से चालू हो जाता है।
इसमें एक नया 4.2-इंच का फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है, जिसे आप Y-Connect ऐप के जरिए अपने स्मार्टफोन से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें Turn-by-Turn (TBT) नेविगेशन भी दिया गया है जो सीधे Google Maps से जुड़ता है। FZ X Hybrid में ट्रैक्शन कंट्रोल और सिंगल-चैनल ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं, जिससे राइड और भी ज्यादा सेफ और कंफर्टेबल बन जाती है।
इस शानदार बाइक की कीमत
Yamaha FZ X Hybrid को भारत में ₹1,49,990 (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। अगर आप Hybrid वेरिएंट नहीं लेना चाहते तो आपके पास नॉन-हाइब्रिड FZ X का ऑप्शन भी है, जिसकी कीमत ₹1,29,990 (एक्स-शोरूम) रखी गई है। मतलब आपके पास बजट और जरूरत के हिसाब से दोनों ऑप्शन मौजूद हैं!