उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम ने करवट ली है। लखनऊ समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार सुबह की कुछ घंटों की बारिश ने राजधानी की सड़कों को लबालब कर दिया, जिससे आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

लखनऊ की सड़कों पर भरा पानी, ट्रैफिक जाम
राजधानी लखनऊ में कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कुछ ही घंटे की बारिश से नाले उफान पर आ गए और सड़कों पर पानी फैल गया। इससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। निचले इलाकों में रह रहे लोगों को खासा परेशानी झेलनी पड़ी।
ये भी पढ़े : हेलीकॉप्टर से आती है अंबानी की मनपसंद मिठाई, जानिए किस हलवाई से बनकर आती है मिठाई
14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर समेत 14 जिलों में आज भारी बारिश हो सकती है। गरज-चमक के साथ तेज हवाओं का भी अंदेशा जताया गया है।
किसानों के लिए राहत, लेकिन शहरों में चिंता
जहां एक ओर यह बारिश खेती के लिए लाभदायक मानी जा रही है, वहीं शहरों में जलभराव, ट्रैफिक और बीमारियों का खतरा भी तेजी से बढ़ रहा है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों को संवेदनशील बताते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। खासतौर पर बच्चों और बुजुर्गों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है।