अगर आप भी अपनी जेब देख-देखकर पेट्रोल डलवाते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। मारुति अपनी फेमस Swift को अब Hybrid वर्जन में लॉन्च करने जा रही है — वो भी ऐसी कीमत पर कि गरीब और मिडिल क्लास परिवार भी इसे खरीदने का सपना देख सके। चलिए, आपको आसान भाषा में बताते हैं कि इसमें नया क्या है और क्यों लोग इसे लेकर इतने एक्साइटेड हैं!

Swift Hybrid में क्या होगा नया?
देखिए, अभी तक Swift तो आप सबने देखी ही होगी — बढ़िया लुक, जबरदस्त परफॉर्मेंस और अच्छा माइलेज। अब इसका नया हाइब्रिड मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर भी जोड़कर आएगा। मतलब? ज्यादा माइलेज, कम पेट्रोल खर्च!
कंपनी का दावा है कि Swift Hybrid 2025 करीब 35 kmpl तक का माइलेज दे सकती है। सोचिए! जहां बाकी कारें पेट्रोल पी जाती हैं, वहीं ये आपको खर्चा बचाने में मदद करेगी। यही वजह है कि इसे गरीब और मिडिल क्लास फैमिली के लिए एकदम परफेक्ट माना जा रहा है।
ये भी पढ़े : गरीबों का सहारा बनेगी Maruti की ये नई कार; 32Km का माइलेज..CNG+Petrol में अवेलेबल होगी
इंजन और परफॉर्मेंस कैसी रहेगी?
अब बात करें इसके इंजन की तो इसमें आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा। इसके साथ एक छोटी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ी होगी जो धीरे-धीरे स्पीड में मदद करेगी। पावर की बात करें तो करीब 90 PS तक का पावर आउटपुट मिल सकता है — यानी सिटी ड्राइव हो या हाइवे, आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन मिलेंगे। अब भाई किसको क्या पसंद, वो खुद चुन सकता है!
Swift Hybrid की कीमत कितनी होगी?
अब आते हैं सबसे जरूरी सवाल पर — Swift Hybrid 2025 की कीमत!
मारुति ने फिलहाल इसकी एक्स-शोरूम कीमत ऑफिशियल तौर पर नहीं बताई है, लेकिन जो खबरें आ रही हैं उनके मुताबिक यह करीब ₹8 लाख से ₹10 लाख के बीच हो सकती है।
सुनने में थोड़ा ज्यादा लग सकता है, लेकिन अगर माइलेज 35 kmpl तक पहुंचता है तो लॉन्ग टर्म में आपकी जेब से पेट्रोल पर जितना खर्च होता है, वो काफी हद तक बच जाएगा। यानी गरीबों के लिए भी ये कार सस्ती पड़ सकती है!
कब लॉन्च होगी और कहां बुक करें?
अगर आप Swift Hybrid लेने की सोच रहे हैं तो ज्यादा इंतजार भी नहीं करना पड़ेगा। खबरों के मुताबिक जुलाई से अगस्त 2025 के बीच ये गाड़ी इंडिया में लॉन्च हो जाएगी। कई डीलरशिप पर इसकी अनऑफिशियल बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। तो भाई, अगर दिल से लेने का मन बना लिया है तो अपने नजदीकी मारुति शोरूम में एक बार जरूर पूछ लें।
क्या गरीबों के लिए सही साबित होगी Swift Hybrid?
देखिए, आज के दौर में पेट्रोल की कीमत हर महीने बढ़ रही है। ऐसे में अगर आपको एक भरोसेमंद कार ज्यादा माइलेज के साथ मिले तो इससे अच्छा क्या होगा?
मारुति Swift Hybrid ना सिर्फ पेट्रोल बचाएगी बल्कि मेंटेनेंस में भी सस्ती पड़ेगी — यही वजह है कि इसे गरीबों और मिडिल क्लास की ड्रीम कार कहा जा रहा है।