Sshura Khan Baby Bump: सलमान खान का परिवार वैसे तो हर समय सुर्खियों में रहता है लेकिन अबकी बार जो खबर सामने आई है उसको देख कर उनके चाहने वाले खुश हो जायेंगे . क्योकि बहुत जल्दी अरबाज खान और शुरा खान माँ बाप बन सकते है . जब अरबाज़ खान की पत्नी किसी काम से घर से बाहर निकली तो वहा मीडिया वाले खड़े तो उन्होंने उनकी पत्नी की विडियो बना ली . उस विडियो में साफ़ दिख रहा है अरबाज खान की पत्नी शुरा खान का बेबी बंप , जिसको देख कर यही अंदाजा लग रहा है बेबी जल्दी ही घर आने वाला है .

सलमान खान बन जायेंगे बड़े पापा
वैसे तो सलमान खान के घर बहुत टाइम से किसी बच्चे ने जनम नहीं लिया है लेकिन बहुत जल्दी ही सलमान खान को ये ख़ुशी मिलने वाली है . जब अरबाज़ खान के बेबी हो जायेंगा उसके बाद सलमान खान भी बड़े पापा बन जायेंगे और उनके लिए ये ख़ुशी वाला पल होंगा .
इससे कुछ दिन पहले ही अरबाज खान ने अपनी पत्नी के प्रेग्नेंट होने की खबर मीडिया वालो को दी थी , जब मीडिया वालो ने उनकी पत्नी की विडियो बनाई तो वो मुस्कुरा कर चली गयी .
फेंस ने दी अरबाज़ खान की पत्नी को बधाई
जब लोगो ने अरबाज खान की पत्नी की विडियो देखि तो वो बहुत ज्यादा खुश हुए , एक यूजर लिखता है की आप बहुत सुन्दर लग रही है मेरे तरह से आपको बहुत बहुत बधाई. दुसरे यूजर ने लिखा है की शुरा खान जी आप बहुत ही अच्छी हो आप में किसी भी प्रकार का दिखावा नहीं है . तो एक और यूजर ये लिखता है की भगवान आपको आशीर्वाद दे .
ये भी पढ़े : Salman Khan Net Worth: बॉलीवुड के भाई कहे जाने वाले सलमान कितनी सम्पति के मालिक है
शुरा अरबाज की दूसरी पत्नी है
आपको बता दे की शुरा खान अरबाज खान की दूसरी पत्नी और उनकी शादी 2023 में हुई थी उनकी पहली पत्नी मलायका अरोड़ा थी जिनके साथ उनका तलाक हो गया था . शुरा खान रवीना टंडन की मेकअप आर्टिस्ट थी और उन्होंने ने ही शुरा खान को अरबाज खान के साथ मिलवाया था . इन दोनों की शादी सलमान खान की बहिन अर्पिता खान के घर में हुई थी जिसमे उनके परिवार के लोग शामिल थे .