भारत में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक का नाम लिया जाए तो Hero Splendor सबसे ऊपर आती है। अब जब Hero ने Splendor Electric लाने की बात कही है तो बाइक लवर्स में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। अब लग रहा है की स्प्लेंडर का ये इलेक्ट्रिक वेर्जन पेट्रोल बाइक की छुट्टी कर देंगा ? आइए जानते हैं!

Splendor Electric में कैसा है इंजन
हीरो की इस नई इलेक्ट्रिक बाइक में आपको दमदार बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है। खबरों के मुताबिक Splendor Electric में 3 से 4 kWh की Lithium-ion बैटरी हो सकती है, जो एक बार चार्ज होने पर करीब 120 से 150 KM की रेंज दे सकती है। इसके अलावा Splendor Electric को पेट्रोल वर्जन जैसा ही जिसको कंपनी ने क्लासिक लुक देने की कोशिश की है ताकि पुराने स्प्लेंडर चलाने वालो को भी ये पसंद आए।
Splendor Electric की कीमत
कीमत की बात करें तो Splendor Electric को बहुत ही कम रेट में रखा गया है ताकि गरीब आदमी भी इसको ले सके । अंदाजा है कि इसकी कीमत करीब 90,000 से 1.2 लाख रुपये के बीच रह सकती है। कंपनी की कोशिश होगी कि Splendor Electric उन लोगों को भी आसानी से मिल सके जो अब पेट्रोल की महंगाई से परेशान हैं।
ये भी पढ़े : रफ्तार के दीवानों की होगी मौज! 130Km/H टॉप स्पीड + 55Kmpl माइलेज, Yamaha MT15 ने मचाया भौकाल – कीमत मात्र ….
Splendor Electric परफॉर्मेंस
अब सवाल ये है कि क्या Splendor Electric भी उतनी ही मजबूत निकलेगी जितनी पेट्रोल वाली Splendor? Hero का कहना है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक में पावरफुल मोटर के साथ-साथ स्टेबल राइडिंग एक्सपीरियंस पर भी खास फोकस किया जाएगा। इसके अलावा चार्जिंग टाइम को भी कम करने की कोशिश होगी ताकि यूजर को लंबा इंतज़ार न करना पड़े।
कुल मिलाकर, Splendor Electric एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर Hero कंपनी ने इसकी कीमत और बढ़िया रेंज के साथ लॉन्च किया तो ये इलेक्ट्रिक बाइक मार्केट में तहलका मचा सकती है। अब देखना ये होगा कि ये बाइक कब तक सड़कों पर दौड़ती नज़र आएगी।