WhatsApp Icon Join Now

अजय देवगन ने बदला ‘सन ऑफ सरदार 2’ का चेहरा – संजय दत्त की जगह रवि किशन, आखिर क्यों?

अजय देवगन की अगली फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चाएं तेज हैं। लेकिन इस बार चर्चा सिर्फ फिल्म की नहीं, बल्कि इसकी कास्टिंग को लेकर भी हो रही है। फैंस हैरान हैं कि आखिर क्यों संजय दत्त, जो पहले पार्ट में मुख्य भूमिका में थे, अब सीक्वल से बाहर हो गए हैं? और उनकी जगह रवि किशन को क्यों चुना गया?

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
Son of Sardaar 2 cast change
Son of Sardaar 2 cast change

संजय दत्त की जगह रवि किशन को क्यों किया कास्ट?

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब अजय देवगन से इस बदलाव पर सवाल किया गया, तो उन्होंने साफ कहा,
“फिल्म की कहानी और सेटिंग इस बार पूरी तरह से बदली है। अजय देवगन ने बताया की इसमें जो संजय दत्त का किरदार है उसकी तीन बिविया है 2 पंजाब से एक बिहार से और उसमे रवि किशन सही फिट होते है ।”

अजय ने यह भी कहा कि संजय दत्त के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा है, लेकिन इस बार जो किरदार लिखा गया है, वह गांव की पृष्ठभूमि और भोजपुरी टच वाला है। ऐसे में रवि किशन को फिल्म में लेना जरूरी हो गया था , उन्होंने कहा की संजय दत्त के साथ कैसा भी मतभेद नहीं है ।

ये भी पढ़े : Sanjay Dutt Net Worth : कभी बॉलीवुड पर राज करने वाले संजय दत्त कितनी सम्पति के ,मालिक है

रवि किशन की एंट्री से क्या बदलेगा फिल्म में?

रवि किशन अपनी मजबूत निराले है और देसी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। ‘सन ऑफ सरदार 2’ में उनका किरदार पूरी तरह से देसी स्टाइल में होगा, जो कहानी को एक नया रंग देगा। मेकर्स का मानना है कि इससे फिल्म का ग्राउंड कनेक्शन और दर्शकों से जुड़ाव बढ़ेगा।

क्या दोबारा दिखेंगे संजय दत्त?

जब अजय से पूछा गया कि क्या भविष्य में संजय दत्त फिर से इस फ्रेंचाइज़ी में लौट सकते हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा,
“क्यों नहीं? अगर कहानी कहेगी, तो जरूर। संजू बाबा हमेशा हमारे दिल के करीब हैं।”

फैंस की मिली-जुली प्रतिक्रिया

कुछ फैंस इस बदलाव से हैरान हैं तो कुछ ने अजय देवगन के फैसले को नएपन के लिए सही बताया है। अब देखना ये होगा कि क्या रवि किशन दर्शकों को उतना ही पसंद आएंगे जितना पहले भाग में संजय दत्त आए थे।

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now