WhatsApp Icon Join Now

Sanjay Dutt Net Worth : कभी बॉलीवुड पर राज करने वाले संजय दत्त कितनी सम्पति के ,मालिक है

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

Sanjay Dutt Net Worth: एक समय ऐसा था जब बॉलीवुड पर लम्बे बालो का चलन शुरू हुआ था और ये चलन और किसी ने नहीं बल्कि संजय दत्त ने शुरू किया था . संजय दत्त के कसिले शरीर को देख कर ही दुसरे लोग भी जिम जाना शुरू हुए थे , लेकिन फिर उनके साथ अनहोनी हुई और वो बॉलीवुड से गायब हो गए . संजय दत्त ने अब दुबारा वापसी की है और वो बॉलीवुड के साथ साथ साउथ सिनेमा में भी अपना सिक्का जमा रहे है .

अब तक संजय दत्त ने 150 के करीब फिल्मे की होगी और उनकी फिल्मे सभी सुपरहिट रही है , इसके कारण संजय दत्त ने काफी पैसा कमाया है . उनकी सम्पति की बात करे तो संजय दत्त की कुल सम्पति करोड़ो में है और उन्होंने एक नहीं बल्कि दो दो शादिया भी की है .

Sanjay Dutt Net Worth
Sanjay Dutt Net Worth

कितनी सम्पति के मालिक है संजय दत्त

आपको संजय दत्त के बारे में एक चीज़ नहीं पता होंगी जो की हम आपको आज बताने जा रहे है , ये बात आज से 7 साल पहले की है . संजय दत्त के पास पुलिस वालो का फ़ोन आया और उन्होंने बताया की निशा पाटिल नाम की एक उनकी फेन थी जिसका आज निधन हो गया है . उन्होंने 72 करोड़ की सम्पति संजय दत्त के नाम कर दी है , ये सुन कर खुद संजय दत्त को भी विश्वाश नहीं हुआ था .

ये भी पढ़े : सनी लियॉन को भी मात दे रही है संजय दत्त की बेटी इकरा , देख कर दिल करेंगा धक धक

अगर संजय दत्त की कुल सम्पति की बात करे तो एक पत्रिका के अनुसार उनकी सम्पति अब 400 करोड़ की हो चुकी है और वो दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है . वो जब भी किसी फिल्म में काम करते है तो अपनी फीस का 8 से 10 करोड़ रुपये चार्ज करते है . संजय दत्त के पास मुंबई में ही 100 करोड़ का घर है और इसके इलावा दुबई में भी उनकी कुछ संपतिया है .

महंगी कार के शोकिन है संजय दत्त

संजय दत्त के पास कई करोड़ रुपये की सम्पति है और अब तो उनकी फिल्मे भी चल रही है जिसके कारण उनकी सम्पति में इजाफा भी हो रहा है . संजय दत्त फिल्मो में काम करके तो पैसा कमाते ही है साथ ही साथ कई फिल्म प्रोडक्शन हाउस में भी उनका हिस्सा है . यही नहीं बल्कि कई जगह उन्होंने अपना बहुत सा पैसा इन्वेस्ट भी कर रखा है जहा से उनको अच्छा ख़ासा प्रॉफिट हो रहा है .

अब बात करे तो उनके कार कलेक्शन की तो उनके पास बहुत महंगी महंगी गाडिया भी है जो की उनके घर की शोभा को बड़ा रही है . उनकी गाडियों के कलेक्शन में रोल्स रोयस घोस्ट , फेरारी 599 जी टी बी , ऑडी आर 8 , ऑडी क्यू 7 जैसी गाडिया है जिनकी कीमत करोड़ो में है .

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now