Salman Khan Net Worth: बॉलीवुड के भाई कहे जाने वाले सलमान खान का नाम हर कोई पहचानता है उनको बॉलीवुड का गॉड फादर भी कहा जाता है . बॉलीवुड में अब तक सलमान खान ने बहुत सारी फिल्मे की जिसमे से ज्यादातर फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट भी साबित हुई है . बॉलीवुड में उनसे अमीर शायद ही कोई दूसरा अभिनेता होंगा क्योकि उनकी फिल्मो से कमाई ही बहुत ज्यादा होती है .
आज हम बात करेंगे की बॉलीवुड फिल्मो से और दुसरे सोर्स से अब तक सलमान खान ने कितनी कमाई की है .

कितने करोड़ की सम्पति के मालिक है सलमान खान
सलमान खान ने अब तक बॉलीवुड को बहुत ज्यादा फिल्मे दी है और उनकी हर फिल्म हिट ही साबित होती है , जिसके कारण सलमान खान को बहुत से अवार्ड भी मिल चुके है . फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार सलमान खान 2900 करोड़ की सम्पति के मालिक है और उनकी सम्पति दिन प्रतिदिन बडती ही जा रही है .
ये भी पढ़े : Kapil Sharma Net Worth: कितनी सम्पति के मालिक है कपिल शर्मा
लेकिन एक बहुत मजेदार उनके बारे में है की इतनी सम्पति कमाने के बावजूद भी सलमान खान अपनी पॉकेट मनी अपने पिता से लेते है . फिल्मो के इलावा सलमान खान को बिग बॉस से भी काफी ज्यादा कमाई होती है और उन्होंने दूसरी जगह भी अपने पैसे लगाये हुए है .
करोड़ो की प्रॉपर्टी और लग्जरी गाडियों के मालिक है सलमान खान
सलमान खान जितने पैसे से अमीर है उतने ही दिल से भी अमीर है वो कई चैरिटी में काफी करोड़ो रुपये दान भी करते है . उनके पास प्रॉपर्टी भी काफी करोड़ो रुपये में है उनकी एक प्रॉपर्टी बांद्रा में है जिसकी कीमत 150 करोड़ रुपये आंकी गयी है . साथ में उनका मुंबई के पास ही एक बहुत बड़ा फार्म हाउस भी जिसकी कीमत भी 150 करोड़ रुपये से ऊपर ही है , यही नहीं बल्कि दुबई में भी उनकी 100 करोड़ रुपये से ऊपर की प्रॉपर्टी है . साथ में मुंबई में और कई जगह भी उनकी कई प्रॉपर्टी है जिनकी कीमत अरबो में है .
सलमान खान के पास प्रॉपर्टी के इलावा कई लग्जरी गाडिया है, सलमान खान के पास रेंज रोवर की गाडी है जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये के आस पास है . उनके पास निशान की बुलेट प्रूफ गाडी है जो की उन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए ली है और उसकी कीमत भी 2 करोड़ रुपये के आस पास है . सलमान खान को स्पोर्ट्स गाडियों में भी काफी दिलचस्पी है इसलिए उन्होंने एक ऑडी गाडी भी ली थी जो की एक स्पोर्ट्स गाडी थी . इसके इलावा उनके पास अपने पर्सनल 3 याच भी और उनके 27 जिम है जो की पुरे भारत में फैले हुए है .
Bhabe se chat