Nita Ambani private jet: नीता अंबानी सिर्फ एक बिजनेसवुमन या अम्बानी परिवार की बहू नहीं हैं, बल्कि उनकी लाइफस्टाइल भी उतनी ही शाही और आलीशान है जितनी किसी रॉयल फैमिली की होती है। उनके घर ‘एंटीलिया’ की शानो शोकत के किस्से तो आपने कई बार सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका प्राइवेट जेट भी किसी उड़ते हुए महल से कम नहीं?
इस खास चार्टर्ड प्लेन को नीता अंबानी को मुकेश अंबानी ने गिफ्ट किया था और इसकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। लेकिन इसकी असली पहचान इसकी लक्ज़री, कम्फर्ट और कस्टम डिज़ाइन से होती है। आइए जानते हैं वो 5 खास बातें जो इस प्लेन को बनाती हैं एक उड़ता हुआ महल।

1. गोल्डन वॉल्स और हैंडक्राफ्टेड इंटीरियर
नीता अंबानी के इस प्राइवेट जेट का इंटीरियर खासतौर पर डिजाइन किया गया है जिसमें गोल्ड प्लेटेड वॉल्स, फाइन वुडन फिनिश, और हैंडक्राफ्टेड आर्ट वर्क शामिल है। हर कोना रॉयल्टी से भरा है जो इसे एक राजा-महाराजा के महल जैसा बनाता है।
ये भी पढ़े : RO पानी और ₹25,000 के गद्दे पर सोने वाली गाय का दूध पीती है नीता अंबानी, जानिए 1 लीटर की कीमत
2. इन-फ्लाइट स्पा और बाथरूम
जी हां, इस प्राइवेट जेट में एक इन-फ्लाइट स्पा और फुल-साइज बाथरूम भी मौजूद है। नीता अंबानी को ट्रैवल करते वक्त भी आराम करने और नहाने की जरूरत हो तो इसमें वो सभी सुविधा मोजूद है ।
3. 5-स्टार जैसी बैठने की व्यवस्था
जेट में मौजूद सीट्स लेदर कोचिंग और फुल-रीक्लाइनिंग फीचर्स के साथ आती हैं। हर सीट को इस तरह डिज़ाइन किया गया है कि सफर के दौरान किसी भी लग्ज़री होटल की फीलिंग आए। इसमें मीटिंग एरिया, डाइनिंग जोन, और लिविंग स्पेस जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।
4. पर्सनल थिएटर और एंटरटेनमेंट ज़ोन
लंबे ट्रैवल के दौरान नीता अंबानी बोर न हों, इसके लिए जेट में एक पूरा पर्सनल थिएटर सिस्टम लगा है, जिसमें हाई-डेफिनिशन स्क्रीन, सराउंड साउंड और अनगिनत मूवीज़ व कंटेंट उपलब्ध है।
5. प्राइवेट बेडरूम और वॉक-इन क्लोज़ेट
इस शाही जेट में एक प्राइवेट बेडरूम भी है जिसमें किसी फाइव-स्टार होटल जैसी लग्जरी दी गई है। इसमें एक कमरा ऐसा है जहा नीता अम्बानी अपनी जरूरत के सभी समान स्टोर करके रख सकती है ।
कितने करोड़ का है नीता अंबानी का यह शाही प्राइवेट जेट?
नीता अंबानी को यह प्राइवेट जेट उनके पति मुकेश अंबानी ने शादी की सालगिरह पर गिफ्ट किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह जेट Boeing Business Jet 2 (BBJ2) मॉडल है, जिसकी कीमत लगभग 260 करोड़ रुपये बताई जाती है।
इस कीमत में सिर्फ हवाई जहाज ही नहीं, बल्कि उसका कस्टम इंटीरियर, लग्ज़री फर्निशिंग, हाई-टेक सिक्योरिटी फीचर्स और स्पेशल डिज़ाइनिंग शामिल है। जब यह प्लेन आसमान में उड़ता है, तो यह सचमुच किसी रॉयल पैलेस की तरह लगता है – बस फर्क इतना है कि यह महल ज़मीन पर नहीं, हवा में उड़ता है।