मारुती कंपनी ने Maruti Suzuki Grand Vitara लॉन्च करके बता दिया है कि अब प्रीमियम SUV लेना सिर्फ अमीरों का खेल नहीं रहेगा। Grand Vitara मिड-साइज SUV मार्केट में कंपनी की जबरदस्त एंट्री है — और वो भी उस कंपनी की, जिसे पता है भारतीय लोगों को गाड़ी में क्या चाहिए।

डिजाइन ऐसा कि शहर में भी चले, पहाड़ों पर भी
इस SUV को देख कर पहली नज़र में ही लगेगा हां भाई! यही चाहिए थी। इसमें वो दमदार SUV वाला रफ एंड टफ लुक भी है और साथ ही मॉडर्न सिटी वाली स्टाइल भी। मतलब वीकेंड पर दोस्तों के साथ लॉन्ग ड्राइव पे निकलो या ऑफ-रोडिंग करो — Grand Vitara सब निभा लेगी।
ये भी पढ़े : 1.5 लाख रुपये महीना EMI – Tesla की पहली कार भारत में लॉन्च, मिडिल क्लास के लिए भी मौका!
साइज भी ऐसा रखा गया है कि ट्रैफिक में फँसने पर भी दिक्कत नहीं होगी, और रोड पर चलाते हुए इसका प्रेजेंस सबको दिखेगा।
काफी बड़ा स्पेस दिया गया है
अब बात आती है अंदर की — भाई Grand Vitara के अंदर बैठते ही लगेगा कि घर जैसा आराम मिल रहा है। भारतीय परिवारों को ध्यान में रखकर ही इस गाडी को डिजाईन किया गया है , क्योकि यहाँ के लोग 5 सीटर में कई लोग बेठ जाते है । पीछे की सीट्स पर भी पैरों को बढ़िया जगह मिलेगी साथ में अगर आपके घर कोई बुजुर्ग है तो उनको भी इस गाडी में बेठने के किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने वाली है ।
काफी अच्छा है गाडी का माइलेज
इस गाडी में हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का इंजन दिया गया है जो की काफी अच्छा माइलेज भी देता है , एक अनुमान के अनुसार ये गाडी एक लीटर में 28 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस गाडी में आपको दो प्रकार के इंजन मिल जाते है पहला तो 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर का हाइब्रिड इंजन ।
कार में है काफी ख़ास है फीचर्स
अब बात करे इस गाडी के फीचर्स की तो इसमें काफी प्रीमियम फीचर्स दिए गए है इसमें मोबाइल कनेक्ट करने के सभी आप्शन दिए गए है। इसमें आप म्यूजिक सिस्टम का भी मजा ले सकते है साथ में एंड्राइड ऑटो जैसे सुविधा भी मिल जाएँगी , गाडी की लाइट्स भी काफी ज्यादा फेंसी है ।
इसमें पीछे की तरफ भी पार्किंग कैमरा भी दिया गया है ताकि आप गाडी को पीछे करते समय देख सके जो की आज के समय में बहुत जरूरी है। इस गाडी में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक दोनों ही प्रकार के गियर बॉक्स मिल जाते है आपकी मर्जी है कोनसा लेना है।
गाडी की कीमत
मारुती की Maruti Suzuki Grand Vitara गाडी की कीमत भी कोई ज्यादा नहीं है, इस कंपनी का बेस मॉडल 11 लाख से शुरू हो जाता है और 20 लाख तक चला जाता है। जितना बढ़िया आप मॉडल लोगे उस हिसाब से ही आपको पैसे देने पड़ेंगे , अगर आप चाहते की गाडी आपको किश्तों में मिल जाए तो वो भी आपको मिल जायेंगा।