WhatsApp Icon Join Now

Kapil Sharma Net Worth: कितनी सम्पति के मालिक है कपिल शर्मा

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

अगर हम आपसे पूछे की इस समय सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला कोनसा कॉमेडियन है तो सबके मुह से एक ही आवाज निकलेंगी और वो नाम है कपिल शर्मा का। ये वो आदमी है जो कभी 500 रुँपये कमाता था लेकिन आज उनकी सम्पति करोड़ो रुपये में है और वो धीरे धीरे ज्यादा ही होती जा रही है , अब तो उन्होंने कनाडा में एक होटल भी खोल लिया है।

उन्होंने अपने करियर की शुरवात अर्चना पूरण सिंह के शो से की जहा पर उन्होंने दुसरे कॉमेडियन को हरा कर जीत का शहरा भी अपने सर पर पहरा।

Kapil Sharma Net Worth
Kapil Sharma Net Worth

कितनी सम्पति के मालिक है कपिल शर्मा

आपको जानकार हैरानी होगी की कपिल शर्मा की पत्नी एक समय में उनसे ज्यादा अमीर थी लेकिन आज देखिये कपिल की सम्पति के आगे उनकी सम्पति कुछ नहीं। कपिल शर्मा ने अपना ज्यादा पैसा कॉमेडी नाईट विद कपिल शार्मा से कमाया है। ये एक ऐसा शो है जहा पर बॉलीवुड की सब बड़ी हस्तिया आती है और अपनी फिल्मो का प्रमोशन करती है, क्योकि कपिल शर्मा का शो था ही इतना पोपुलर।

ये भी पढ़े : सनी लियॉन को भी मात दे रही है संजय दत्त की बेटी इकरा , देख कर दिल करेंगा धक धक

एक अंदाजे के अनुसार कपिल शर्मा की कुल सम्पति 300 करोड़ के करीब है और वो दिन प्रतिदिन इजाफा कर रही है। उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत्र कपिल शर्मा शो था जो अब नेट फ्लिक्स पर आ रहा है जहा से उनको काफी मुनाफा हो रहा है । इसके साथ ही कपिल शर्मा कई प्रोडक्ट को प्रोमोट भी करते है जहा से भी उनको अच्छी खासी कमाई होती है , यही नहीं ब्रांड प्रमोशन से भी काफी पैसा मिलता है।

करोड़ो की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारो के मालिक है कपिल शर्मा

कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी की बात करे तो वो भी करोड़ो में है , उनका मुंबई की अँधेरी में एक शानदार फ्लैट है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये आकी गयी है। इसके साथ ही पंजाब में भी उनकी काफी प्रॉपर्टी है जिनकी कीमत भी करोड़ो रुपये है जैसे की उनका फार्म हाउस जो की 30 करोड़ रुपये का है। नेत्फ्लिक्स पर जो उनका शो आता है उनकी एक एपिसोड की फीस ही उनकी 5 करोड़ रुपये है जो की सलमान खान की फीस से भी ज्यादा है।

अब बात करे तो उनकी महंगी कार की तो उनकी कीमत भी अरबो में आकी गयी है , उनके पास मर्सिडीज बेंज जैसे गाडी है जो करोड़ो रुपये की है। उनके पास लगभग हर ब्रांड की गाडिया है जैसे की रेंज रोवर , वॉल्वो , लुइ वुइतिन जैसे गाडिया उनके गेराज में खड़ी है।

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now