अगर हम आपसे पूछे की इस समय सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला कोनसा कॉमेडियन है तो सबके मुह से एक ही आवाज निकलेंगी और वो नाम है कपिल शर्मा का। ये वो आदमी है जो कभी 500 रुँपये कमाता था लेकिन आज उनकी सम्पति करोड़ो रुपये में है और वो धीरे धीरे ज्यादा ही होती जा रही है , अब तो उन्होंने कनाडा में एक होटल भी खोल लिया है।
उन्होंने अपने करियर की शुरवात अर्चना पूरण सिंह के शो से की जहा पर उन्होंने दुसरे कॉमेडियन को हरा कर जीत का शहरा भी अपने सर पर पहरा।

कितनी सम्पति के मालिक है कपिल शर्मा
आपको जानकार हैरानी होगी की कपिल शर्मा की पत्नी एक समय में उनसे ज्यादा अमीर थी लेकिन आज देखिये कपिल की सम्पति के आगे उनकी सम्पति कुछ नहीं। कपिल शर्मा ने अपना ज्यादा पैसा कॉमेडी नाईट विद कपिल शार्मा से कमाया है। ये एक ऐसा शो है जहा पर बॉलीवुड की सब बड़ी हस्तिया आती है और अपनी फिल्मो का प्रमोशन करती है, क्योकि कपिल शर्मा का शो था ही इतना पोपुलर।
ये भी पढ़े : सनी लियॉन को भी मात दे रही है संजय दत्त की बेटी इकरा , देख कर दिल करेंगा धक धक
एक अंदाजे के अनुसार कपिल शर्मा की कुल सम्पति 300 करोड़ के करीब है और वो दिन प्रतिदिन इजाफा कर रही है। उनकी कमाई का मुख्य स्त्रोत्र कपिल शर्मा शो था जो अब नेट फ्लिक्स पर आ रहा है जहा से उनको काफी मुनाफा हो रहा है । इसके साथ ही कपिल शर्मा कई प्रोडक्ट को प्रोमोट भी करते है जहा से भी उनको अच्छी खासी कमाई होती है , यही नहीं ब्रांड प्रमोशन से भी काफी पैसा मिलता है।
करोड़ो की प्रॉपर्टी और लग्जरी कारो के मालिक है कपिल शर्मा
कपिल शर्मा की प्रॉपर्टी की बात करे तो वो भी करोड़ो में है , उनका मुंबई की अँधेरी में एक शानदार फ्लैट है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपये आकी गयी है। इसके साथ ही पंजाब में भी उनकी काफी प्रॉपर्टी है जिनकी कीमत भी करोड़ो रुपये है जैसे की उनका फार्म हाउस जो की 30 करोड़ रुपये का है। नेत्फ्लिक्स पर जो उनका शो आता है उनकी एक एपिसोड की फीस ही उनकी 5 करोड़ रुपये है जो की सलमान खान की फीस से भी ज्यादा है।
अब बात करे तो उनकी महंगी कार की तो उनकी कीमत भी अरबो में आकी गयी है , उनके पास मर्सिडीज बेंज जैसे गाडी है जो करोड़ो रुपये की है। उनके पास लगभग हर ब्रांड की गाडिया है जैसे की रेंज रोवर , वॉल्वो , लुइ वुइतिन जैसे गाडिया उनके गेराज में खड़ी है।