WhatsApp Icon Join Now

क्यों नहीं दिख रहे जेठालाल और बबीता जी? ‘तारक मेहता’ के प्रोड्यूसर असित मोदी ने अब बताई सच्चाई!

Jethalal and Babita ji Taarak Mehta: तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जिसे भारतीय टीवी के इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले कॉमेडी शोज़ में गिना जाता है। लेकिन हाल के हफ्तों में दर्शकों की एक ही शिकायत रही जेठालाल और बबीता जी शो में नजर क्यों नहीं आ रहे? फैंस का सब्र अब टूटने लगा था, और आखिरकार शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने इस रहस्य से पर्दा हटा दिया है। तो आज हम आपको बताएँगे की क्यों काफी दिनों से जेठालाल शो में नजर नहीं आ रहे है।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
Jethalal and Babita ji Taarak Mehta
Jethalal and Babita ji Taarak Mehta

शूटिंग शेड्यूल और पर्सनल कमिटमेंट्स बने वजह

असित मोदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि दिलीप जोशी (जेठालाल) और मुनमुन दत्ता (बबीता जी) शो से बाहर नहीं हुए हैं, बल्कि वे कुछ समय के लिए शूटिंग शेड्यूल और पारिवारिक वजहों की वजह से ब्रेक पर हैं। उनका कहना है कि ये दोनों कलाकार जल्द ही वापसी करेंगे और दर्शकों को फिर से गोकुलधाम सोसाइटी की मस्ती देखने को मिलेगी।

सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप

जेठालाल और बबीता जी की गैरहाजिरी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई। फैंस ने मीम्स बनाए, सवाल पूछे और यहां तक कि कई लोगों ने शो न देखने की बात कही। ऐसे में असित मोदी का सामने आकर जवाब देना जरूरी हो गया था।

ये भी पढ़े : Virat Kohli Net Worth: 2025 में विराट कोहली कितने करोड़ के मालिक हैं?

शो में कोई रिप्लेसमेंट नहीं

कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा था कि इन दोनों किरदारों को रिप्लेस किया जाएगा, लेकिन असित मोदी ने इस पर भी सफाई दी। उन्होंने कहा, हम अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं। जेठालाल और बबीता जी जैसे किरदारों को कोई रिप्लेस नहीं कर सकता।”

फैंस के लिए खुशखबरी

जो दर्शक शो से थोड़ा दूर हो गए थे, उनके लिए ये एक अच्छी खबर है। बहुत जल्द आपको जेठालाल की मजेदार बातें और बबीता जी की स्मार्टनेस फिर से देखने को मिलेगी। हो सकता है कि शो में इनकी वापसी को लेकर कोई खास एपिसोड भी प्लान किया जाए।

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now