भारत में इन दिनों सावन का पवित्र महिना चल रहा है और लोग भगवन शिव की पूजा अर्चना कर रहे है , सब तरफ वातावरण शिवमय हो रहा है . आप सब को पता ही है की इन दिनों लोग कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जाते है और देश के कोने कोने से इस पवित्र नगरी में आते है . इसलिए हरिद्वार के DM ने एक आदेश जारी किया उनके अनुसार बच्चो के स्कूल की 14 जुलाई से लेकर 23 जुलाई तक स्कूल कॉलेज सब बंद रहेंगे .

इस समय हरिद्वार उत्तराखंड के जो डी एम है वो मयूर दीक्षित है और उन्होंने जाम की सिथ्ती को देखते हुए और बच्चो का ख्याल रखते हुए 10 दिन की छुट्टियों की घोषणा कर दी है . ये जो उन्होंने घोषणा की है ये हर प्रकार के सस्थान पर लागु होंगा चाहे वो सरकारी हो या फिर प्राइवेट .
सभी स्कूल और कॉलेज पर लागु होंगा आदेश
हरिद्वार के डी एम ने इस नोटिस को जारी करते हुए कहा की इस आदेश का सभी प्रकार के स्कूल और कॉलेज पालन करेंगे , और जो इस आदेश को नहीं मानेंगा उन पर कानूनी कारवाई होगी , जानिये किन सस्थानो पर लागु होंगा ये आदेश .
- सरकारी स्कूल और कॉलेज
- प्राइवेट स्कूल और कॉलेज
- तकनिकी सस्थान
- कोचिंग सेण्टर
- सभी आगनवाडी केंद्र भी बंद रहेंगे

हरिद्वार में कावंड को देखते हुए लिया निर्णय
जो निर्णय हरिद्वार के डी एम मयूर दीक्षित ने लिया है की सभी स्कूल और कॉलेज उसका पालन करेंगे , लेकिन इस दौरान बच्चो को पढाई का किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा . क्योकि सभी बच्चो की पढाई ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से ली जाएँगी .
ये भी पढ़े : सनी लियॉन को भी मात दे रही है संजय दत्त की बेटी इकरा , देख कर दिल करेंगा धक धक
इस समय हरिद्वार में कांवड़ यात्रा चल रही है और वहा पर लाखो लोग जल लेने के लिए आ रहे है जिसके कारण जगह जगह पर जाम देखने को मिल रहा है . अगर बच्चे इस जाम में स्कूल जायेंगे तो उनको बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेंगा , बहुत सी जगह पर तो ट्रैफिक को डाइवर्ट भी करना पड़ रहा है .