WhatsApp Icon Join Now

गावस्कर ने बताया कैसे 1 गलती से भारत जीता हुआ मैच हार गया

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

भारतीय टीम जब लॉर्ड्स के मैदान पर उतरी थी तो सबको उम्मीद थी कि ये टेस्ट उनके नाम रहेगा। KL Rahul और Rishabh Pant की शानदार साझेदारी ने भी इस उम्मीद को और मज़बूती दी थी। लेकिन बीच में एक छोटी सी गलती ने पूरा गेम पलट दिया और इसी पर Sunil Gavaskar ने बड़ी बात कही है की कैसे भारत के हाथ से ये जीता हुआ मैच चले गया ।

sunil gavaskar
sunil gavaskar

Rishabh Pant का आउट होना बना हार की वजह

सबसे बड़ा मोड़ Rishabh Pant के रनआउट से आया। पन्त बहुत अच्छी क्रिकेट खेल रहे थे और KL Rahul के साथ उनकी पार्टनरशिप मजबूत होती जा रही थी। तभी लंच से ठीक पहले पन्त ने एक जल्दबाज़ी में रिस्की रन लेने की कोशिश की, और बेन स्ट्रोक की सीधी थ्रो ने पन्त को पवेलियन लौटा दिया।

ये भी पढ़े : Kapil Sharma Net Worth: कितनी सम्पति के मालिक है कपिल शर्मा

गावस्कर ने इस पर कहा कि पन्त को यहाँ पर संयम दिखानी चाहिए थी क्योंकि उस वक्त टीम को सेट बल्लेबाजों की सख्त जरूरत थी। गावस्कर ने साफ शब्दों में कहा कि पन्त का रनआउट होना यहाँ पर टीम इंडिया को भारी पड़ गया और वहीं से मैच फिसल गया।

KL Rahul ने क्यों नहीं रोका

अब सवाल केएल राहुल पर भी उठता है कि उन्होंने पंत को उस खतरनाक रन लेने से क्यों नहीं रोका। सुनील गावस्कर का मानना है कि राहुल को नॉन-स्ट्राइकर छोर से बेहतर कॉल देना चाहिए था। एक तरफ पंत आक्रामक खेलने में लगे थे तो दूसरी तरफ राहुल कुछ ज्यादा ही शांत नजर आए यही तालमेल की कमी टीम पर भारी पड़ गई।

गावस्कर ने बताया गलतिया भारी पड़ गयी

सुनील गावस्कर का साफ कहना है कि टेस्ट क्रिकेट धैर्य का खेल है। एक छोटी सी जल्दबाज़ी बड़े-बड़े मैच हाथ से निकाल देती है। पंत ने आक्रामक रवैया अपनाकर जो शॉट खेलने की कोशिश की, उसे टाला जा सकता था। केएल राहुल भी बातचीत में मजबूत रहते तो शायद पंत आउट होने से बच जाते।

पन्त ने ली अपनी गलती से सिख

हालांकि पंत ने बाद में खुद माना कि यह रनआउट उनकी बड़ी गलती थी। कुछ रिपोर्टों के अनुसार उन्होंने खुद को अनुशासित रखने के लिए मोबाइल से दूरी से दूरी बना ली और अभ्यास पर पूरा ध्यान दिया। और इसका असर भी साफ दिखा पंत ने बाद की श्रृंखलाओं में शानदार शतक लगाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया।

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now