WhatsApp Icon Join Now

55,000 के AC रूम में सोती है गाय, पीती है RO का पानी – अमिताभ बच्चन पीते हैं ऐसा दूध, 1 लीटर की कीमत

Amitabh Bachchan milk: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी फिटनेस और जीवनशैली के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी दिन की शुरुआत जिस दूध से होती है, वो किसी आम डेयरी से नहीं आता? रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ऐसी गाय का दूध पीते हैं जिसे VIP ट्रीटमेंट दिया जाता है – जैसे एसी कमरे में आराम, मिनरल वॉटर जैसी सफाई, और खास खानपान।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
Amitabh Bachchan milk
Amitabh Bachchan milk

AC रूम में रहती हैं ये गायें, RO का पानी पीती हैं

ये गायें ₹55,000 के स्पेशल डिज़ाइन किए गए कमरे में रखी जाती हैं जहां तापमान कंट्रोल किया जाता है ताकि गर्मी या ठंड से कोई असर न पड़े। इन्हें पीने के लिए RO पानी दिया जाता है और उनका खानपान पूरी तरह ऑर्गेनिक होता है। गायों को खास आयुर्वेदिक आहार, साफ-सुथरा वातावरण और दिन में हल्का म्यूज़िक तक सुनाया जाता है ताकि उनका मूड अच्छा रहे।

अमिताभ बच्चन भी भाग्य लक्ष्मी डेरी का ही दूध पीते है जिसका दूध नीता अम्बानी पीती है क्योकि वहा की गाय की क्वालिटी ही कुछ अलग है।

एक लीटर दूध की कीमत ₹2,000 तक!

अब आप सोच रहे होंगे कि इतना खास दूध कितना महंगा होगा? रिपोर्ट्स के अनुसार, इस गाय का दूध मार्केट में ₹1,500 से ₹2,000 प्रति लीटर तक बिकता है। यही दूध अमिताभ बच्चन जैसे सेलिब्रिटीज की डाइट का हिस्सा है। यह दूध न केवल हेल्दी है बल्कि इसमें औषधीय गुण भी होते हैं जो शरीर की इम्यूनिटी और एनर्जी बढ़ाने में मदद करते हैं।

ये भी पढ़े : 1 घूंट पानी की कीमत है iPhone जितनी! नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी

इसलिए बच्चन परिवार करता है इस दूध पर भरोसा

अमिताभ बच्चन की उम्र भले ही 80 के करीब है, लेकिन उनकी ऊर्जा और फुर्ती देखते ही बनती है। माना जाता है कि इस खास दूध का भी इसमें बड़ा हाथ है। बच्चन परिवार इस दूध को न केवल अपने लिए, बल्कि मेहमानों के लिए भी मंगवाता है। इस दूध में न तो किसी तरह का केमिकल होता है, न ही कोई मिलावट।

अमिताभ बच्चन रखते है अपनी सेहत का ख्याल

हालांकि हर कोई ऐसा दूध अफॉर्ड नहीं कर सकता, लेकिन ये बात ज़रूर समझी जा सकती है कि जो चीज़ हम रोज़ सेवन करते हैं – जैसे दूध – उसकी क्वालिटी कितनी ज़रूरी है। अमिताभ बच्चन का ये रूटीन हमें बताता है कि अगर सेहत चाहिए तो शुद्धता और देखभाल सबसे ज़रूरी हैं।

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now