WhatsApp Icon Join Now

Ameer Khan Net Worth: कितनी सम्पति के मालिक है अमीर खान

Ameer Khan Net Worth: बॉलीवुड में जब भी किसी बढ़िया एक्टर की बात होती है, तो आमिर खान का नाम सबसे पहले लिया जाता है। उन्हें यूं ही “मिस्टर परफेक्शनिस्ट” नहीं कहा जाता। आमिर खान फिल्मों को सिर्फ पैसा कमाने के लिए नहीं करते, वो तभी फिल्म साइन करते हैं जब उन्हें लगे कि कहानी दमदार है। शायद यही वजह है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती हैं। अब सवाल उठता है – आखिर आमिर खान की नेट वर्थ कितनी है?

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now
Ameer Khan Net Worth
Ameer Khan Net Worth

आमिर खान की कुल कमाई

एक रिपोर्ट के अनुसार, आमिर खान की कुल नेट वर्थ करीब 1860 करोड़ रुपये (लगभग 225 मिलियन डॉलर) के आसपास बताई जाती है। ये कमाई उन्होंने सिर्फ एक्टिंग से नहीं, बल्कि फिल्म प्रोडक्शन, ब्रांड एंडोर्समेंट और अन्य बिज़नेस वेंचर्स से भी की है। आमिर की फिल्मों की खास बात ये होती है कि वो मुनाफे में हिस्सा लेते हैं, यानी फिल्म जितनी ज़्यादा कमाई करती है, आमिर उतना ही ज़्यादा कमाते हैं।

आमिर की फिल्मों की कमाई

आमिर खान की कुछ फिल्में जैसे ‘दंगल’, ‘पीके’, ‘थ्री इडियट्स’ और ‘गजनी’ ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। दंगल ने तो इंटरनेशनल लेवल पर भी जबरदस्त कमाई की थी, खासकर चीन में। इन फिल्मों से आमिर ने करोड़ों रुपये कमाए। वो अपनी एक्टिंग फीस कम रखते हैं लेकिन फिल्म के प्रॉफिट में हिस्सा लेते हैं, जो उन्हें करोड़ों में कमाई कराता है।

आमिर खान की प्रॉपर्टी और लग्जरी लाइफ

कमाई के साथ-साथ आमिर के पास कई प्रॉपर्टीज़ भी हैं। मुंबई के बांद्रा इलाके में उनका शानदार घर है जिसकी कीमत करोड़ों में है। इसके अलावा उनके पास कुछ लग्जरी कारें और एक फार्महाउस भी है। हालांकि आमिर खान की लाइफस्टाइल बाकी स्टार्स की तरह बहुत दिखावटी नहीं है। वो सिंपल रहना पसंद करते हैं लेकिन जब बात इन्वेस्टमेंट की आती है तो वो काफी समझदारी से पैसा लगाते हैं।

ये भी पढ़े : अंबानी के खाना बनाने वाले की लाइफ देखोगे तो अपनी नौकरी छोड़ने का मन करेगा

ब्रांड एंडोर्समेंट से भी होती है कमाई

आमिर खान कई ब्रांड्स का चेहरा रह चुके हैं जैसे कि Titan, Coca-Cola और Vivo। हालांकि वो बहुत ज्यादा विज्ञापन नहीं करते क्योंकि वो सिर्फ उन्हीं ब्रांड्स को चुनते हैं जिनसे उनका भरोसा जुड़ा हो। लेकिन जो ब्रांड वो करते हैं, उसके लिए करोड़ों की फीस लेते हैं।

समाजसेवा में भी हैं आगे

कमाई के साथ-साथ आमिर खान समाजसेवा में भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनका टीवी शो “सत्यमेव जयते” बहुत पॉपुलर हुआ था जिसमें उन्होंने समाज के अलग-अलग मुद्दों को उठाया। इसके अलावा वो कई एनजीओ और चैरिटी प्रोजेक्ट्स के साथ भी जुड़े हुए हैं।

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now