Aamir Khan Net Worth: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, असल ज़िंदगी में भी परफेक्ट हैं। उनकी कुल संपत्ति लगभग 1,862 करोड़ रुपये (Forbes) आंकी गई है, जो उन्हें भारत के सबसे अमीर सितारों की लिस्ट में शुमार करती है।
भले ही वो हर साल फिल्में न करें, लेकिन जब भी पर्दे पर आते हैं, तो उनकी फीस 100 करोड़ से शुरू होकर 275 करोड़ रुपये तक पहुंचती है।

आमिर खान का नया सफर – सितारे ज़मीन पर
हाल ही में उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं किया, लेकिन आमिर इससे घबराने वालों में नहीं हैं। अब वो नई फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ वापसी करने जा रहे हैं, जिसमें एक बार फिर उनका इमोशनल अंदाज़ देखने को मिलेगा।
मुंबई में आलीशान घर और करोड़ो की प्रॉपर्टी के मालिक
12 जून 2025 को Mashable India को दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने अपने घर की झलक दिखाई। मुंबई के पॉश एरिया पाली हिल में उनका यह घर हरियाली, लकड़ी के इंटीरियर और बचपन की यादों से भरा है।
ये भी पढ़े : Salman Khan Net Worth: बॉलीवुड के भाई कहे जाने वाले सलमान कितनी सम्पति के मालिक है
उन्होंने बताया, “मैं जब सिर्फ 11 महीने का था, तब से यहीं रह रहा हूं। मरम्मत के कुछ महीनों को छोड़ दें, तो पूरी ज़िंदगी इसी बिल्डिंग में बिताई है।”
करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक
पिछले साल आमिर ने मुंबई के बेला विस्टा अपार्टमेंट्स, बांद्रा में नया फ्लैट खरीदा, जिसकी कीमत 9.75 करोड़ रुपये थी और 58.5 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी भी चुकाई।
अब उनके पास बेला विस्टा में 24 में से 9 फ्लैट हैं यही नहीं बल्कि मुंबई के मरीना में उनके कई आलिशान फ्लैट है ।
मुंबई के बाहर भी आमिर के पास एक फार्महाउस पंचगनी में है, उत्तर प्रदेश में भी कई ज़मीनें हैं, और लॉस एंजेलेस में एक आलीशान बंगला है जिसकी कीमत लगभग 75 करोड़ रुपये है ।
करोड़ो की गाडिया खड़ी है गेराज में
आमिर के पास सिर्फ दौलत ही नहीं, लग्ज़री गाड़ियों का ऐसा कलेक्शन है जो किसी का भी दिल जीत ले:
- रोल्स रॉयस घोस्ट – लगभग 5.25 से 6.8 करोड़ रुपये की शानदार कार।
- मर्सिडीज S-600 – 10.5 करोड़ रुपये की कार, जिसे मुकेश अंबानी भी चलाते हैं।
- रेंज रोवर वोग – 2.26 करोड़ की दमदार SUV।
- बेंटली कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर – 3.21 से 3.41 करोड़ की कार जिसमें ‘0007’ नंबर प्लेट लगी है।
- बीएमडब्ल्यू 6-सीरीज़ – 65 लाख रुपये की स्टाइलिश कार।
- टोयोटा वेलफायर और फॉर्च्यूनर – ब्रांड एंबेसडर रहते समय मिलीं, आज भी रोजमर्रा में इस्तेमाल होती हैं।
- महिंद्रा XUV500 और इनोवा – आमिर की सादगी की झलक दिखाती हैं।
कुल मिला कर देखा जाये तो सलमान खान के बाद मुंबई में उन जैसा अमीर कोई दूसरा एक्टर नहीं है लेकिन सलमान खान साल में कई फिल्मे करते है जबकि अमीर खान साल में सिर्फ एक फिल्म। अमीर खान की कमाई का एक बड़ा हिस्सा फिल्म की फीस के रूप में आता है और अब वो विभिन्न ब्रांड को प्रोमोट भी कर रहे है तो वहा से भी बढ़िया कमाई हो रही है।