WhatsApp Icon Join Now

1 घूंट पानी की कीमत है iPhone जितनी! नीता अंबानी पीती हैं दुनिया का सबसे महंगा पानी

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

Nita Ambani Water Bottle Price: देश के सबसे अमीर आदमी है मुकेश अम्बानी जिनके इतने सारे बिज़नस है की गिनती ही नहीं , इसके कारण उनके पैसे दिन प्रतिदिन बड़ते जा रहे है . दूसरी तरफ उनकी पत्नी नीता अम्बानी का मुकेश अम्बानी के बिज़नस में सफल होने का बड़ा हाथ है . इसलिए मुकेश अम्बानी अपनी पत्नी की सभी इच्छा पूरी करते है , उनकी पत्नी का ऐसा लाइफ स्टाइल है की सब लोग उसको फॉलो कर रहे है .

नीता अम्बानी के पास जितनी भी चीज़े है वो बहुत ज्यादा महंगी है यहाँ तक की उनके पानी की कीमत भी लाखो में है . चलिए आज जानते है नीता अम्बानी जो पानी पीती है वो कितना महंगा है .

Nita Ambani Water Bottle Price
Nita Ambani Water Bottle Price

बहुत महंगा पानी पीती है नीता अम्बानी

आपको जानकार हैरानी होगी की नीता अम्बानी जिस बोतल का पानी है उसकी कीमत लाखो में है , एक अंदाजे के अनुसार उस एक बोतल की कीमत 45 लाख रुपये है . नीता अम्बानी जो पानी पीती है उसका नाम है “Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani” और ये दुनिया का सबसे महंगा पानी माना जाता है .

ये जो पानी है ये भारत में नहीं मिलता है बल्कि इस पानी को विदेश से मंगवाया जाता है ये पानी फिजी, फ़िनलैंड जैसे देशो से आयात किया जाता है .

पानी में शुद्ध सोना

जिस बोतल में नीता अम्बानी पानी पीती है उस बोतल में तक़रीबन 750 ml पानी आता है और ये कहा जाता है की इस पानी में 5 ग्राम सोना होता है जो की 24 केरेट वाला है . इसमें सोना डालने से पानी का स्वाभाव झारिय हो जाता है जो की सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है .

ये भी पढ़े : RO पानी और ₹25,000 के गद्दे पर सोने वाली गाय का दूध पीती है नीता अंबानी, जानिए 1 लीटर की कीमत

बोतल भी सोने की बनी होती है

एक और इसमें दिलचस्प चीज है की जिस बोतल में ये पानी आता है वो भी पूरी तरह से सोने की बनी होती है और उसका डिजाईन भी ख़ास होता है . इस बोतल में जो पानी होता है वो ग्लेशियर का पानी होता है और बोतल को भी स्पेशल आदमी से डिजाईन करवाया जाता है . इसलिए इस बोतल की कीमत बहुत ज्यादा महंगी हो जाती है और हर किसी के बस में नहीं होता की इस बोतल का पानी पी सके .

बहुत सारे पोषक तत्व भी होते है इस पानी में

आपको बता दे की ऐसे ही नहीं नीता अम्बानी इस बोतल का पानी पीती है बल्कि इस बोतल के पानी में बहुत ज्यादा पोषक तत्व भी होते है . इसलिए तो नीता अम्बानी इस उम्र में भी काफी ज्यादा जवान दिखाई देती है और उन पर बुढापे का कोई भी असर नहीं होता है .

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now