WhatsApp Icon Join Now

RO पानी और ₹25,000 के गद्दे पर सोने वाली गाय का दूध पीती है नीता अंबानी, जानिए 1 लीटर की कीमत

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

हम सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी और उनका परिवार देश के सबसे अमीर लोगों में शुमार है। लेकिन उनकी लग्ज़री सिर्फ महंगी कारों या घरों तक सीमित नहीं है, बल्कि उनका खान-पान भी उतना ही खास है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार, अंबानी परिवार एक बेहद खास विदेशी नस्ल की गाय का दूध पीता है, जिसका नाम है होलस्टीन-फ्रीज़ियन।

nita ambani cow milk
nita ambani cow milk

कैसी होती है ये होलस्टीन-फ्रीज़ियन गाय?

होलस्टीन-फ्रीज़ियन गाय मूल रूप से यूरोप की नस्ल है और इसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा दूध देने वाली गायों में गिना जाता है। इसकी खास बात ये है कि ये एक दिन में करीब 30 से 40 लीटर तक दूध दे सकती है। इस गाय के दूध में प्रोटीन, कैल्शियम और ज़रूरी पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है, इसलिए इसका दूध बहुत पौष्टिक और सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है।

जिस डेरी का दूध ये लोग पिटे है उस डेरी का नाम है भाग्य लक्ष्मी और इस डेरी के मालिक का नाम है देवेंदर शाह जो की गुजराती है।

ये भी पढ़े : सलमान खान के घर आने वाली है खुशिया, जल्दी बन सकते है बड़े पापा

इस गाय की देखभाल भी होती है शाही अंदाज में

अब बात करते हैं उस चीज की जिसने लोगों का ध्यान खींचा – इस गाय की देखभाल। अंबानी परिवार जिस गाय से दूध लेता है, उसे RO पानी पिलाया जाता है, ताकि किसी भी तरह की अशुद्धता न रहे। यही नहीं, इस गाय को सुलाने के लिए खास गद्दे लगाए गए हैं ताकि उसे आराम मिले। उसके खाने में भी पूरा ध्यान रखा जाता है कि वह पूरी तरह संतुलित और पोषणयुक्त हो।

भाग्य लक्ष्मी डेरी का दूध पिटे है ये सब

अंबानी परिवार का ये कदम बताता है कि वो सेहत को लेकर कितने जागरूक हैं। उनके लिए सिर्फ ब्रांड या नाम मायने नहीं रखता, बल्कि वे उस चीज़ की क्वालिटी और उसके पीछे की सोच को भी महत्व देते हैं। जहां आम लोग आसानी से मिलने वाला पैकेट वाला दूध खरीद लेते हैं, वहीं अंबानी परिवार ने सबसे शुद्ध और हेल्दी विकल्प चुना है।

आपको एक बात और बता दे की जिस डेरी का दूध अम्बानी परिवार पिता है वहा से अमिताभ बच्चन भी दूध लेते है, और इस डेरी का नाम है भाग्य लक्ष्मी डेरी। यहाँ पर और भी बॉलीवुड के बड़े बड़े एक्टर भी अपने लिए दूध मंगवाते है लेकिन इस दूध की कीमत बहुत ज्यादा होती है।

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now