Simple One Electric Scooter: आज के समय में भारत की मार्किट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ थोडा बड गया है, लोग अब पेट्रोल वाली बाइक और स्कूटर की जगह EV वाले वाहन खरीद रहे है . अब सिंपल वन कंपनी ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार दिया है जो की उतरते ही धमाल मचा रहा है . इस स्कूटर को सिर्फ आप 20 हजार रुपये देकर घर ला सकते है और यही नहीं एक बार चार्ज करने पर आपको ये 300 किलोमीटर चल कर दिखा देंगा .

Simple One Electric Scooter के फीचर्स
कंपनी ने इस स्कूटर में बहुत सारे फीचर्स दिए है सबसे पहले तो सबसे जरूरी चीज़ की इसमें आपको मोबाइल चार्जर मिल जाता है . दूसरी बात इस स्कूटर में आपको जो डिस्प्ले मिलता है वो टच स्क्रीन है जो की पूरी तरह से डिजिटल मोड़ पर काम करता है .
ये भी पढ़े : 8,000 के डाउन पेमेंट पर मिलेगा Hero का 125cc स्कूटर, 55Kmpl के तगड़े माइलेज के साथ..
कंपनी ने इसमें 2 हजार वाट की शक्तिशाली मोटर दी है जिसके कारण ये स्कूटर एक बारी में ही 90 की स्पीड आसानी से पकड़ सकता है . इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद ये 300 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है जो की बहुत बड़ी परफॉरमेंस है .
स्कूटर का डिजाईन
आज कल स्कूटर और बाइक सबसे ज्यादा कॉलेज और स्कूल जाने वाले युवा चलाते है और उनको डिजाईन वाली चीज़ ज्यादा पसंद है . इसको ही ध्यान में रख कर कंपनी ने इसको बहुत ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया है और इसमें डिस्क ब्रेक तक की भी सुविधा दी गयी है . इस स्कूटर का सस्पेंशन भी काफी ज्यादा बढ़िया जिससे ये प्रीमियम लुक और फीचर्स वाला स्कूटर बन गया है .
कीमत
अब बात करे Simple One Electric Scooter की कीमत की तो वैसे तो इस स्कूटर की कुल कीमत 95 हजार रुपये के करीब है . लेकिन घबराए नहीं आप सिर्फ 20 हजार रुपये देकर इस स्कूटर को घर ले आ सकते है, बाकी की किश्ते महीने के हिसाब से बाँध दी जाएँगी . सबसे बड़ी बात है की चार्जिंग का टाइम तो ये स्कूटर बहुत ज्यादा जल्दी चार्ज भी हो जाता है , कंपनी के अनुसार 80 परसेंट चार्ज होने में इस स्कूटर को सिर्फ 2 घंटे लगते है .