WhatsApp Icon Join Now

मार्किट में आ गया सिंगल चार्ज पर 300Km चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर… 90 की स्पीड, 20 हजार देकर घर लाये

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

Simple One Electric Scooter: आज के समय में भारत की मार्किट में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज़ थोडा बड गया है, लोग अब पेट्रोल वाली बाइक और स्कूटर की जगह EV वाले वाहन खरीद रहे है . अब सिंपल वन कंपनी ने भी अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतार दिया है जो की उतरते ही धमाल मचा रहा है . इस स्कूटर को सिर्फ आप 20 हजार रुपये देकर घर ला सकते है और यही नहीं एक बार चार्ज करने पर आपको ये 300 किलोमीटर चल कर दिखा देंगा .

Simple One Electric Scooter
Simple One Electric Scooter

Simple One Electric Scooter के फीचर्स

कंपनी ने इस स्कूटर में बहुत सारे फीचर्स दिए है सबसे पहले तो सबसे जरूरी चीज़ की इसमें आपको मोबाइल चार्जर मिल जाता है . दूसरी बात इस स्कूटर में आपको जो डिस्प्ले मिलता है वो टच स्क्रीन है जो की पूरी तरह से डिजिटल मोड़ पर काम करता है .

ये भी पढ़े : 8,000 के डाउन पेमेंट पर मिलेगा Hero का 125cc स्कूटर, 55Kmpl के तगड़े माइलेज के साथ..

कंपनी ने इसमें 2 हजार वाट की शक्तिशाली मोटर दी है जिसके कारण ये स्कूटर एक बारी में ही 90 की स्पीड आसानी से पकड़ सकता है . इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद ये 300 किलोमीटर तक आसानी से चल सकता है जो की बहुत बड़ी परफॉरमेंस है .

स्कूटर का डिजाईन

आज कल स्कूटर और बाइक सबसे ज्यादा कॉलेज और स्कूल जाने वाले युवा चलाते है और उनको डिजाईन वाली चीज़ ज्यादा पसंद है . इसको ही ध्यान में रख कर कंपनी ने इसको बहुत ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया है और इसमें डिस्क ब्रेक तक की भी सुविधा दी गयी है . इस स्कूटर का सस्पेंशन भी काफी ज्यादा बढ़िया जिससे ये प्रीमियम लुक और फीचर्स वाला स्कूटर बन गया है .

कीमत

अब बात करे Simple One Electric Scooter की कीमत की तो वैसे तो इस स्कूटर की कुल कीमत 95 हजार रुपये के करीब है . लेकिन घबराए नहीं आप सिर्फ 20 हजार रुपये देकर इस स्कूटर को घर ले आ सकते है, बाकी की किश्ते महीने के हिसाब से बाँध दी जाएँगी . सबसे बड़ी बात है की चार्जिंग का टाइम तो ये स्कूटर बहुत ज्यादा जल्दी चार्ज भी हो जाता है , कंपनी के अनुसार 80 परसेंट चार्ज होने में इस स्कूटर को सिर्फ 2 घंटे लगते है .

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now