क्या आपने हाल ही में किसी ऐसी फिल्म के लिए हाउसफुल शो देखे हैं शायद आपको याद भी नहीं होंगा क्योकि ऐसी कोई फिल्म आई ही नहीं ? लेकिन “Saiyaara” फिल्म ने बॉलीवुड में चल रहे अकाल को भर दिया है । फिल्म की एडवांस बुकिंग इतनी ज़बरदस्त रही कि लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा। कुछ लोग तो ये सोच रहे थे की फिल्म पता नहीं कैसी होगी लेकिन जब वो सिनेमाघर से बाहर आये तो खुश दिखे ।

कहानी क्या है?
कहानी है कृष कपूर (आहान पांडे) की जो एक गुस्सैल लेकिन टैलेंटेड म्यूज़िशियन है और अपनी पहचान बनाने की कोशिश में है। उसकी मुलाकात होती है वाणी (अनीत पड्ढा) से, जो एक शर्मीली पत्रकार है और जिसे कभी किसी ने शादी के मंडप पर छोड़ दिया था। कृष को वाणी की डायरी मिलती है, जिसमें दिल से निकले हुए लिरिक्स होते हैं। वही गाने बनते हैं और सुपरहिट हो जाते हैं। प्यार पनपता है… लेकिन जैसा हर लव स्टोरी में होता है, किस्मत रास्ता बदल देती है। अब सवाल ये है—क्या ये दोनों फिर से मिल पाएंगे या रह जाएंगे बस अधूरी मोहब्बत की एक कहानी?
ये भी पढ़े : Bigg Boss 19: इन 3 पॉपुलर स्टार्स को भेजा गया न्योता, इस बार जबरदस्त ड्रामा तय
फिल्म है ट्विस्ट से भरी हुई
निर्देशक मोहित सूरी ने पहले भी “आशिकी 2”, “एक विलेन”, और “हाफ गर्लफ्रेंड” जैसी फिल्मों में यंग लव की जादूभरी और थोड़ी दर्दभरी दुनिया को बखूबी दिखाया है। Saiyaara में भी उन्होंने वही इमोशन दोहराया है, लेकिन इस बार एक नया अंदाज़ दिया है।
भावनाओं से जुड़ी कहानी
फिल्म का पहला हाफ में ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलता है और दूसरे हाफ में फिल्म में इमोशन भर जाती है और दर्शको को सोचने पर मजबूत कर देती है । इस फिल्म के राइटर संकल्प सदाना ने कोई प्रयोग नहीं किया, लेकिन कहानी को इस तरह लिखा है कि वो दिल को छू जाती है। डायरेक्शन, म्यूज़िक और कैमरा वर्क मिलकर फिल्म को और खूबसूरत बनाते हैं।
कलाकारों का अभिनय
हालांकि आहान पांडे और अनीत पड्ढा फिल्म इंडस्ट्री में नए हैं, लेकिन दोनों ने अपने किरदारों में जान डाली है। उनकी केमिस्ट्री नैचुरल लगती है और भावनात्मक सीन में दोनों का काम खास तौर पर सराहनीय है।