WhatsApp Icon Join Now

1.5 लाख रुपये महीना EMI – Tesla की पहली कार भारत में लॉन्च, मिडिल क्लास के लिए भी मौका!

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

आखिर बहुत दिनों के इंतजार के बाद एलन मस्क ने अपनी मशहूर गाडी टेस्ला (Tesla ) को भारत में लांच कर दिया है , खबर ये आ रही है की इसका पहले शो रूम मुंबई में खुल गया है . कंपनी की माने तो इस गाडी का शो रूम प्राइस Tesla Model Y का शो रूम प्राइस 59 लाख और ओन रोड प्राइस 61 लाख रखा गया है .

Tesla
Tesla

टेस्ला का पहले शो रूम मंगलवार को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कोम्प्लेस में खुलेंगा और इसके साथ ही गाडी का सफ़र भारत में शुरू हो जायेंगा .

कितनी रहने वाली है टेस्ला गाडी की कीमत

आपको बता दे की टेस्ला (Tesla ) वो कंपनी है जो की इलेक्ट्रिक गाडी बनाने में जिसको महारत है और इनकी गाडिया पूरी दुनिया में सेल होती है . इसके साथ ही इस कंपनी ने भारत में अपने Tesla Model Y की शुरुवाती कीमत की भी घोषणा कर दी है . कंपनी के अनुसार आपको ये गाडी 59.60 लाख की शो रूम प्राइस में मिल जाएँगी और अगर सब कागज वगेरा का खर्चा मिला दे तो ये आपको 61 लाख की कास्ट पर पड़ेंगी .

कंपनी ने भारत में अपनी मार्किट शुरू करने से पहले ट्विटर जिसको अब एक्स कहते है वहा पर लिखा की जल्दी आ रही है , उन्होंने गाडी के लांच के लिए लिखा . वैसे एक्सपर्ट भी अनुमान लगा रहे थे की कंपनी अपनी कार की सेल की शुरवात भारत में जुलाई 2025 में कर सकती है .

टेस्ला गाडी की क्या है खुबिया

एलन मस्क की Tesla गाडी बहुत ज्यादा मशहूर गाडी है और ये गाडी एक प्रीमियम गाडी है और इसके फीचर भी बहुत ज्यादा शानदार है . पहले तो आपको ये बता दे की ये गाडी पूरी तरह से इलेक्ट्रिक है और पर्यावरण के लिए बहुत जायदा सही है क्योकि किसी भी प्रकार का ये प्रदूषण नहीं करती है .

ये भी पढ़े : Swift Hybrid 2025: गरीबों की फेवरेट कार अब 32 Kmpl माइलेज के साथ, कीमत भी कम

इसमें जो बैटरी दी गयी है वो बहुत जायदा उन्नत है और ये गाडी कुछ ही मिनट में चार्ज हो जाती है और एक बार चार्ज होने पर काफी दुरी तय भी करती है . इसके जो दरवाजे दिए गया है वो फाल्कन है जिससे एक सीट से दूसरी सीट पर जाने में बहुत ज्यादा आसानी हो जाती है. इसमें आप विडियो गेम और लाइव स्ट्रीमिंग जैसी सुविधाओ का फायदा उठा सकते है और दूसरी तरफ ये गाडी सुरक्षा की दृष्टि से भी काफी जायदा सेफ है .

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now