WhatsApp Icon Join Now

अंबानी परिवार का पालतू कुत्ता जी रहा रहीसो वाली जिंदगी…. रहता है फूली AC रूम और भी बहुत कुछ

Ambani family pet dog lifestyle: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि मुकेश अंबानी हमारे देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं यही वजह है कि इनके फैमिली देश में सबसे रईसों की जिंदगी जीते हैं। परंतु लोग हैरान तब हो गए जब हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग सेरेमनी के दौरान अंबानी फैमिली के पालतू कुत्ते को देखा गया।

सरकारी नौकरी ग्रुप से जुड़े Join Now

दरअसल अंबानी फैमिली का पालतू कुत्ता रईसों की जिंदगी जी रहा है जिसके पास करोड़ों की कार खुद का पर्सनल AC रूम और एक पर्सनल शेफ भी है जो खास उस डॉग के लिए दुनिया भर की डिश बनाकर खिला है। बताया जा रहा है कि अंबानी फैमिली अपने पालतू कुत्ते पर हर दिन लाखों का खर्च करते हैं चलिए आज हम आपको इसके बारे में बताते हैं।

Ambani family pet dog lifestyle

कुत्ते के लिए है पर्सनल AC रूम

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि भारत की सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी दुनिया के सबसे महंगे घर एंटीलिया में रहते हैं और यहीं पर उनके सारे फैमिली के साथ-साथ उनके पालतू कुत्ता Happy भी रहता है। कहां जा रहा है कि अंबानी फैमिली के एंटीलिया में कुत्ते का अलग से एक फुली AC रूम बनाया गया है, जो की काफी लग्जरी है और जिसमें ऐसे आराम के सारी चीज दी गई हैं।

अंबानी फैमिली के कुत्ते का पर्सनल शेफ

इसके अलावा अंबानी फैमिली के पालतू कुत्ते हैप्पी के पास अपना खुद का पर्सनल एक रूम के साथ ही पर्सनल सेफ भी है जो दुनिया भर के डिस को सिर्फ अंबानी फैमिली के पालतू कुत्ते हैप्पी के लिए बनता है। यह एक डॉगी सेफ है जो की कुत्ते को पसंद आने वाले सारे दिशा बनता है जो खास हैप्पी के लिए ही एंटीलिया में रहते हैं।

Read Also: मात्र ₹8,999 में मिल रहा Luminous Inverter & Battery Combo, 48 घंटे तक रखेगा आपके घर को रोशन

लाखों के कार में घूमता है हैप्पी

हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की प्री वेडिंग में अंबानी फैमिली के पालतू कुत्ते हैप्पी को देखा गया जहां पर कुत्ते ने काफी डिजाइंदर कपड़े और महंगे जूते पहने हुए थे। परंतु लोग तब हैरान रह गए जब हैप्पी एक लग्जरी वेन से वेडिंग में पहुंचे थे, हैप्पी के साथ में कई बॉडीगार्ड भी थे जो सिर्फ उस कुत्ते की सुरक्षा में तैनात थे। आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि अंबानी फैमिली का पालतू कुत्ता हैप्पी कैसा लाइफ जी रहा है।

मेरा नाम दीपक राणा है और पिछले 10 साल से आर्टिकल लिख रहा हु और मैंने हर टॉपिक पर आर्टिकल लिखे है . आर्टिकल लिखने से पहले में उसकी सत्यता की जांच करता हु तब जाके ही उसको पब्लिश करता हु .

Leave a Comment

WhatsApp Icon Join Now